डॉटर्स-डे (Daughters Day) यानी बिटिया दिवस के मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सभी बेटियों के लिए एक बहुत ही प्यारा सा संदेश लिखा है. उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करके लिखा है- हैप्पी डॉटर्स डे. बेटियां सबसे अच्छी होती हैं- अमिताभ बच्चन.
अमिताभ ने बेटी श्वेता के साथ जो अपनी तस्वीर पोस्ट की है, उसमें दोनों ही मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. कैप्शन में बिग बी ने लिखा बेटियां न होतीं तो संसार, समाज, संस्कृति सब के सब नदारद होते... बिग बी ने इस खास दिन पर श्वेता के साथ अपनी एक और फोटो शेयर की है और इसके कैप्शन में लिखा है- हर दिन समर्पित अपनी बेटी को. हैप्पी डॉटर्स-डे...परंतु हर दिन बेटी के नाम.
श्वेता ने भी पापा की इस प्यारी पोस्ट पर लिखा लव यू पापा. बिग बी के फैंस उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस और फॉलोअर्स कमेंट सेक्शन में पिता और बेटी के बीच के इस खूबसूरत रिश्ते पर प्यार भरी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Honsla Rakh फिल्म के पोस्टर पर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई शहनाज गिल, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म ?