एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अपकमिंग फिल्म 'हौसला रख' (Honsla Rakh) का नया पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के साथ ही दिलजीत और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) भी नजर आ रहे हैं. पोस्टर में एक ओर जहां दिलजीत बच्चों की बोतल से दूध पीते दिख रहे हैं तो वहीं शहनाज और सोनम के हाथ में बच्चों का सामान है.
पोस्टर शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में बताया कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को दोपहर एक बजे रिलीज होगा. वहीं फिल्म 15 अक्टूबर को दशहरे के खास मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.
पोस्टर के सामने आने के बाद शहनाज के फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गया है. कई लोग पोस्ट पर कमेंट के जरिए रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Arjun Rampal ने ड्रग्स केस में गर्लफ्रेंड के भाई की गिरफ्तारी के बाद जारी किया बयान, मीडिया से की ये अपील