सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2016 में आईपीएल खिताब दिलाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टीम से अलग होने का ऐलान कर दिया है. बीते काफी दिनों से टीम से कन्नी काट चुके वॉर्नर ने अब इंस्टाग्राम के जरिए ही अपना औपचारिक ऐलान किया.
उन्होंने कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि जितनी भी यादें बनीं उन सभी के लिए शुक्रिया. सभी फैंस को दिल से शुक्रिया, जो हमेशा टीम को अच्छा करने और 100 फीसदी देने के लिए प्रेरित करते हैं. आप सब ने टीम को जितना सपोर्ट किया है उसके लिए मैं जितनी भी तारीफ करूं वो कम है. ये एक शानदार सफर रहा. मैं और मेरा परिवार सभी को मिस करेंगे. आखिरी बार फिर से एक आखिरी कोशिश करते हैं.
बता दें कि सीजन 14 के शुरुआती मुकाबलों के बाद खराब फॉर्म के चलते वॉर्नर से कप्तानी छीन ली गई थी. इसके बाद सेकंड फेज़ में कुछ मैचों के बाद उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया था. माना ये भी जा रहा है कि वॉर्नर ने खुद टीम से अलग होने का मन बनाया है.