ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने तीसरे टेस्ट में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है. वॉर्नर ने कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलना उनकी बल्लेबाजी पर नहीं बल्कि फील्डिंग पर निर्भर करता है. उन्होंने साथ ही कहा कि यदि वह 100 फीसदी फिट नहीं भी होते हैं तो भी खेलने की कोशिश करेंगे. शुरुआती दोनों टेस्ट मैच से बाहर रहे वार्नर ने कहा कि मैं 100 फीसदी फिट हो जाऊंगा? इसमें काफी संदेह है, लेकिन में पूरी कोशिश करूंगा. अगर मैं पूरी तरह से फिट नहीं हुआ तो भी मैं मैदान पर जाकर खेलने की कोशिश करूंगा. मैं चाहूंगा कि चयनकर्ता मुझे खेलने के लिए हरी झंडी दें. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 मार्च से खेला जाएगा.