भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे ऐडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यह जानकारी दी. वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट में लौटने की कोशिश करेंगे. वॉर्नर को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोट लग गई थी. फील्डिंग के दौरान लगी चोट के चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. वॉर्नर की जगह युवा कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया जा सकता है.