ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भारतीय खिलाड़ियों पर तीसरे टेस्ट के दौरान की गई नस्लवादी टिप्पणियों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि दर्शकों का ऐसा बर्ताव स्वीकार्य नहीं है . पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए मोहम्मद सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी लगातार दो दिन दर्शकों की नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा. जिसको लेकर वॉर्नर ने माफी मांगी. उधर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ ड्रॉ हुए सिडनी टेस्ट के दौरान मैदान पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी और रविचंद्रन अश्विन से छींटाकशी करके वे बेवकूफ जैसे नजर आए. पेन ने स्वीकारा की उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.