IPL की मंडे फाइट में दिल्ली के धुरंधरों ने CSK को हराकर जीत का 'चौका' लगाया. दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल को फतह किया और अपने कैप्टन ऋषभ पंत को बर्थडे पर विनिंग गिफ्ट दिया.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए मैन इन ब्लू दिल्ली ने बेहतरीन गेंदबाजी की और CSK के बल्लेबाजों को 136 रनों पर ही रोक दिया.
हालांकि अपने टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की तरफ से भी स्लो मॉशन गेम देखने को मिला और टीम आखिरी दो गेंद रहते जीत दर्ज कर पाई. शिमरोन हेटमायर के बल्ले से निकले हिट्स ने टीम के लिए जीत की पटकथा लिखी. उन्होंने 18 गेंदों में नाबाद 28 रन ठोके.
ये भी पढ़ें| T20 World Cup के दौरान स्टेडियम में बैठ सकेंगे 70% दर्शक: ICC