चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) दिल की पिच पर बोल्ड हो गए हैं. जी हां, खुद दीपक ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. पंजाब के खिलाफ मैच के बाद दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में ही प्रपोज कर दिया और उन्हें अंगूठी पहनाई.
ये भी पढ़ें । IPL 2021: केएल राहुल के तूफान में उड़ी 'येलो आर्मी CSK', चेन्नई की लगातार तीसरी हार
दीपक की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज अचानक मिले इसे प्रपोजल से काफी हैरान रह गईं और फिर उन्होंने भी दीपक को रिंग पहना दी. आसपास खड़े लोग तालियां बजाकर उनके इस खास लम्हे को और खूबसूरत बनाने लगे. दीपक ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'स्पेशल मोमेंट'.