दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म की घोषणा हो गई है. दीपिका ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा दिल…गहराइयां 25 जनवरी को एमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी'. 'गहराइयां' का टीजर देखने से ये फिल्म लव ट्राइंगल नजर आ रही है. इसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के रोमांटिक सीन भी नजर आ रहे हैं. ये फिल्म उलझे रिश्तों की कहानी बयां करेगी. दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था.
ये भी देखें:फिल्म 'Bajrangi Bhaijaan' का बनेगा सीक्वल, सलमान खान ने की अनाउंसमेंट
शकुन बत्रा डायरेक्टेड इस फिल्म की शूटिंग इसी साल पूरी हुई है. गहराइयां में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य कारवा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं, साथ ही नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.