मुंबई में रविवार को 'आरआरआर' (RRR) का प्री रिलीज इवेंट रखा गया. जिसमें बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान (Salman Khan) शामिल हुए. जहां उन्होंने एक खास अनाउंसमेंट की. सलमान खान ने फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी है. जिसके बाद उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं.
सलमान खान ने कहा कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट एसएस राजामौली के पिता विजेंद्र प्रसाद लिखेंगे. जो कि पूरी भी हो गई है.
ये भी देखें: Salman Khan ने NCP नेता के बेटे की शादी में किया धमाल, शिल्पा संग‘जुम्मे की रात’ गाने पर किया डांस
सलमान खान का कहना है कि राजामौली के पिता ने उन्हें करियर की बेस्ट फिल्म दी है. बजरंगी भाईजान सलमान खान के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है. बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ की कमाई की थी और अब तक की ये बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.