बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) और शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) की दोस्ती इन दिनों खूब परवान चढ़ रही है और इसकी अहम वजह है दोनों की खेल के प्रति दीवानगी. इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो पीवी सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलती दिख रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, बताइए कौन जीता ?
ये भी पढ़ें । Rich Footballer: रोनाल्डो सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फुटबॉलर बने, मेसी दूसरे नंबर पर
दीपिका वीडियो में कहती दिख रही हैं कि पीवी सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए प्रैक्टिस कर रही थीं और उन्हें लगता है कि मैं उनकी बेस्ट प्रैक्टिस पार्टनर हूं. तो वहीं पीवी सिंधु को कहते सुना जा सकता है कि अगर दीपिका बैडमिंटन को प्रोफेशन चुनतीं तो वो टॉप प्लेयर होतीं. दोनों की बढ़ती नजदीकियों ने इस बात को भी हवा दी है कि शायद दीपिका, पीवी सिंधु की बायोपिक में काम करने वाली हैं. हालांकि इसको लेकर अभी कुछ ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.