Deepika Padukone & Ranveer Singh IPL Bid: फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नई टीम खरीदने की दौड़ में शामिल हैं, ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है. खबरों के मुताबिक ये पावर कपल IPL के 2022 सीजन में जुड़ने वाली दो नई टीमों के लिए बिड करने की रेस में है, और टीम खरीजने को लेकर सीरियस है. ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है. आपको बता दें कि IPL गवर्निंग बॉडी ने अगले सीजन के लिए लीग में जुड़ने वाली दो नई टीमों के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं.
अब इस खबर के वायरल होने के साथ इसपर दनादन मीम्स की भी भरमार हो गई है. खासकर टीम जर्सी (Team Jersey) को लेकर, क्योंकि रणवीर सिंह का नाम जो इससे जुड़ा है, और रणवीर अपने हट के और फनी कॉस्ट्यूम्स के लिए जो मशहूर हैं.
KKR के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने इस खबर पर ट्वीट करते हुए जोक किया और लिखा कि - इस टीम की जर्सी दिलचस्प होने वाली है.
धोनी नाम से एक यूजर ने टीम की एक फनी जर्सी भी डाल दी.
तो सिली प्वाइंट वाले नाम से एक यूजर ने ये रंग बिरंगी जर्सी सजेस्ट की है.
नीचे से टॉपर नाम के यूजर ने कपिल देव को टीम का हेड कोच भी बना दिया और उनके फनी कॉस्ट्यूम्स वाली तस्वीरें भी साथ में चिपका दीं.
ऐसे ही एक अतरंगी जर्सी भी किसी ने पोस्ट कर दी
ऐसे ही कुछ और जर्सियों पर भी नडर डालिए ...
हैं ना ये कमाल के
कुल मिलाकर लोग खूब मजे ले रहे हैं, खासकर टीम जर्मी को लेकर.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत की जगह कौन से नेता बने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी ?