डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्लेऑफ (playoff) से बाहर हो गई है. शुक्रवार को खेले मुकाबले में मुंबई ने इस सीजन के आखिरी लीग मैच में हैदराबाद को 42 रनों से हराया लेकिन वो प्लेऑफ की जंग हार गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने ईशान किशन के 84 और सूर्यकुमार यादव के 82 रनों की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 235 रन लगाए.
ये भी देखें । भारत के पैसे से चल रहा Pakistan में क्रिकेट, रमीज राजा बोले- ICC में हमारा कंट्रीब्यूशन जीरो
मालूम हो कि मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 171 रनों की बड़ी जीत की दरकार थी. हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने चार विकेट झटके. मुश्किल टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए मनीष पांडे ने 69 रन बनाए तो जेसन रॉय ने 34 रनों की पारी खेली लेकिन वो हार को टालने में नाकाफी साबित हुई. बता दें कि प्लेऑफ में दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर और कोलकाता की टीमों ने जगह बनाई है.