आज है IPL-13 का डी डे ... यानि फाइनल ... एक तरफ है डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई तो दूसरी तरफ है विनिंग कैपिटल्स कही जाने वाली दिल्ली. मुंबई इंडियंस यानि IPL के इतिहास की सबसे सफल टीम, 4 बार की चैंपियन, छठा फाइनल मैच. तो सामने है पहली बार फाइनल खेल रही दिल्ली डेयरडेविल्स.
रोहित शर्मा के पास मौका होगा रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब जीतने का, तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में धारदार दिल्ली की नजर अपने पहले खिताब पर है.
सीजन में दिल्ली की ताकतवर गेंदबाजी काबिले तारीफ रही है. टीम को चैम्पियन बनाने के लिए गेंदबाजों को मुंबई की परफेक्ट-11 से पार पाना है. मुंबई की प्लेइंग-11 में 8 नंबर तक बल्लेबाज हैं, जो किसी भी बॉलिंग लाइन-अप को बिखेर सकते हैं. इस बैटिंग लाइन-अप में फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं. ऑलराउंडर में हार्दिक और कुणाल पंड्या के अलावा गेमचेंजर कीरोन पोलार्ड भी हैं.
इस महामुकाबले में दिल्ली के शतकवीर धवन पर भी अहम जिम्मेदारी है. उन्होंने लगातार 2 शतक लगाए हैं. ऐसा करने वाले वे लीग के पहले बल्लेबाज हैं. ऐसे में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उनके और कप्तान श्रेयस अय्यर के कंधों पर है. धवन सीजन में 500+ रन बनाने वाले टॉप थ्री बेट्समैन में शामिल हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो इस सीजन के टॉप-3 गेंदबाजों में मुंबई के 2 और दिल्ली का एक बॉलर है. लिस्ट में दिल्ली के कगिसो रबाडा 29 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं. वहीं, मुंबई के जसप्रीत बुमराह 27 विकेट के साथ दूसरे और ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. यानि दोनों ही टीमों के पास गेंदबाजी की धार है.
इस विनिंग टाइटल मुकाबले में पिच का भी अहम रोल है. दुबई के जिस इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच होगा वहां की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स भी जलवा बिखेर कर सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. इस IPL सीजन में यहां हुए 15 मैच में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 64% रहा है. यानि दोनों ही टीमों की टॉस जीतने पर पहली पसंद बल्लेबाजी होगी.