रविवार को शिखर धवन के नाबाद 69 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. और अंक तालिका में नंबर-1 बनी. इस IPL में दिल्ली कैपिटल्स की यह छठी जीत है. 29वें मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 166 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए धवन के अलावा पृथ्वी शॉ ने 39, स्टीव स्मिथ ने 24, शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 16 और ऋषभ पंत ने 14 रन बनाए. पंजाब की ओर से रिली मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन और हरप्रीत बरार ने एक-एक विकेट लिया.