शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी (Srinivas BV) से पूछताछ की. पुलिस ने ये पूछताछ हाईकोर्ट के उस आदेश के बाद की है जिसमें उसने दिल्ली पुलिस को कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं और अन्य चीजों के वितरण में शामिल नेताओं से पूछताछ करने और अपराध के मामले में FIR दर्ज करने को कहा था. श्रीनिवास से पूछताछ पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया और लिखा कि- बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है. आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान श्रीनिवास बी वी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्होंने कई लोगों को दवाएं और मेडिकल हेल्प उपलब्ध करवाई है.