देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम अरविंद केजरीवाल को उनका वादा याद दिलाया है. दरअसल, सीएम केजरीवाल ने टीकाकरण अभियान से पहले ये घोषणा की थी कि दिल्लीवासियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगवाई जाएगी. प्रदेश कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कहा कि दूसरे चरण की शुरुआत के बावजूद मुख्यमंत्री की ओर से इसपर अमल नहीं किया गया है. प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक, केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीनेशन कराने में विफल है तो सीएम केजरीवाल को दिल्लीवासियों से किए अपने वादे का सम्मान करना चाहिए. कांग्रेस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 42 लाख लोगों को वैक्सीन दी जानी है, अगर उन्हें इसका भुगतान करना पड़ता है तो वे इसकी खुराक लेने से बचेंगे.