2022 विधानसभा चुनाव में लड़ने के ऐलान के साथ ही आप ने यूपी में सियासी गतिविधियां भी तेज कर दी है. बुधवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यूपी के स्कूल बनाम दिल्ली के स्कूल पर बहस के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि वह 22 दिसंबर को लखनऊ का दौरा करेंगे और किसी भी नेता से यूपी और दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. सिसोदिया ने योगी सरकार से कहा है कि जगह, समय और नेता आप तय कर लें, हम खुली चर्चा करेंगे.