Rahul Gandhi: सोमवार को इंडियन यूथ कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पास कर ये मांग कि के राहुल गांधी एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) की कमान संभालें. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पास किए गए इस प्रस्ताव में एक सुर से मांग की गई कि राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का दायित्व निभाएं. आपको बता दें कि फिलाहल सोनिया गांधी कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर पार्टी को संभाल रही हैं और स्वास्थ्य कारणों के चलते वो सक्रिय राजनीति से करीब करीब दूर ही हैं.
यूथ कांग्रेस से पहले पार्टी के कई सीनियर नेता भी इस बात को पुरजोर तरीके से उठा चुके हैं कि राहुल गांधी एक बार फिर से कांग्रेस को लीड करें. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल के नाम पर पार्टी में आम सहमति नहीं है और इसीलिए उनकी ताजपोशी में देरी हो रही है
ये भी पढ़ें: AAP में CM उम्मीदवार को लेकर बढ़ी रार, भगवंत मान के समर्थकों का उनके पक्ष में प्रदर्शन