पश्चिम बंगाल की ममता सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राज्य भर में 'देश नायक दिवस' के तौर पर मनाएगी. ममता ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमने आजादी के बाद से नेताजी के लिए कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं किया. उन्होंने कहा कि, मैंने नेताजी की जयंती 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और मेरी मांग है कि केंद्र इस मामले पर जल्द निपटारा करे. साथ ही सीएम ममता ने कहा कि 23 जनवरी को कोलकाता के श्यामबाजार से नेताजी प्रतिमा तक दोपहर 12:15 बजे पुलिस बैंड के साथ रैली निकाली जाएगी. इसके अलावा 26 जनवरी को नेताजी के जीवन पर आधारित थीम पर एक झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी.