Virat Kohli: विराट कोहली ने T20 विश्व कप (World Cup) से पहले टीम के मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी (Mentor Mahendra Singh Dhoni) की जमकर तारीफ की. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टीम के ‘मेंटोर’ महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी, व्यवहारिक सलाह और जटिल बारीकियों पर नजर से T20 विश्व कप में उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा. धोनी को पिछले महीने ही BCCI ने T20 विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का ‘मेंटोर’ बनाया था.
यह भी पढ़ें: BCCI: Rahul Dravid टीम इंडिया का कोच बनने के लिए तैयार! 2023 तक का मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट
टूर्नामेंट से पहले मीडिया से बातचीत में कोहली ने धोनी की नियुक्ति पर खुशी जताई. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि धोनी के पास अपार अनुभव है. वह खुद भी काफी रोमांचित हैं. वह हमेशा ही हम सबके लिए मेंटोर रहे हैं. अपने कैरियर की शुरुआत में ही इतना बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा. कोहली ने कहा कि धोनी की मौजूदगी से मनोबल और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेगा.