गुजरात के मशहूर हीरा कारोबारी महेश सवानी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. महेश सवानी को मनीष सिसोदिया ने औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के इस बड़े उद्योगपति का इस तरह से AAP में शामिल होने को लेकर अटकलों का बाजार गरम है. अब केजरीवाल का दायरा पंजाब से लेकर गुजरात तक बढ़ चला है. केजरीवाल ने बीते दिनों ऐलान किया था कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. अब इसको लेकर केजरीवाल पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है.
बोनस के तौर पर सूरत के हीरा कारोबारी महेश सवानी अपने कर्मचारियों को फ्लैट और कार तक गिफ्ट करते हैं. वो अब तक सैंकड़ों लड़कियों की शादियां करा चुके हैं. निश्चित तौर पर सवानी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से केजरीवाल का मजबूत दायरा गुजरात में बढ़ेगा.