असम के नए मुख्यमंत्री का पद संभालते ही हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने NRC को लेकर री-वेरिफिकेशन कराने की बात कही. बिस्व सरमा बोले कि उनकी सरकार बॉर्डर से सटे जिलों में 20 फीसदी और अन्य जिलों में 10 फीसदी री-वेरिफिकेशन की पक्षधर है. इसके साथ ही लव जिहाद और लैंड जिहाद के खिलाफ कानून भी लाया जाएगा, जो उनकी पार्टी का बड़ा चुनावी वादा था.