सोमवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कल्याणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान वो राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने कहा कि हार के डर से परेशान दीदी और उनकी पार्टी सभी लाइनों को पार कर रहे हैं. उनके लोग SC-ST, ओबीसी को केवल इसलिए गाली दे रहे हैं, क्योंकि वो लोग बीजेपी का समर्थन करते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि अपनी हार को देखते हुए दीदी ने उन्हें वोट देने से रोकने और अपने गुंडों को वोट देने में मदद करने के लिए रणनीति बनाई है.