बढ़ती जनसंख्या (Growing population) को लेकर देश में बहस छिड़ी है. अब इसे लेकर कांग्रेस के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार को मध्य प्रदेश के सिहोर जिले में किसान पदयात्रा कार्यक्रम के समापन के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा, कि 2028 तक देश में हिन्दुओं और मुस्लिमों की जन्मदर (Hindu-Muslim Population) बराबर हो जाएगी.
टिकैत के 'चच्चा जान' वाले बयान पर ओवैसी का फिल्मी पलटवार- खुद को बताया गरीबों और मजलूमों का 'अब्बा'
कांग्रेस नेता इसके पीछे जो वजह है उसे भी बताया. उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, 1951 के बाद से मुसलमानों की प्रजनन दर में गिरावट हिंदुओं की तुलना में अधिक रही है. आज मुसलमानों में प्रजनन दर 2.7 फीसदी और हिंदुओं में 2.3 फीसदी है, जिस वजह से 2028 तक हिंदू और मुस्लिम दोनों की जन्म दर बराबर हो जाएगी.
इस दौरान दिग्विजय ने पीएम मोदी (PM MODI) और ओवैसी (Owaisi) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी जी हिंदुओं को खतरा बताते हैं, ओवैसी जी मुसलमानों को खतरा बताते हैं. असल में न हिंदुओं को खतरा है और न मुसलमानों को खतरा है. खतरा है तो मोदी जी और ओवैसी जी को खतरा है.