पश्चिम बंगाल में BJP को ममता बनर्जी की अगुवाई वाली TMC के सामने करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ऐसा लगता है कि लोगों ने TMC से BJP में आए नेताओं को स्वीकार नहीं किया, क्योंकि इस तरह के कई उम्मीदवार चुनाव हार गए. घोष ने कहा कि BJP बहुत कम अंतर के साथ कई सीटें हार गई और पार्टी हार के कारणों का पता लगाने के लिए गहराई से मंथन करेगी. दिलीप घोष ने कहा कि हमने बड़ा टार्गेट रखा, लेकिन उसे हासिल करने में सफल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में हमने 3 सीटें जीतीं थी, इस बार हमने 80 के आस-पास सीटें जीतीं हैं. हमने बड़ा लक्ष्य रखा था, उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए.