अपने जमाने के शानदार एक्टर दिलीप साहब (Dilip Kumar) की तबीयत कुछ दिनों खराब से चल रही थी, उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे थे और उनकी दुआ रंग भी लाई, दिलीप साहब को Hinduja Hospital से छुट्टी मिल गई जिसके बाद दिलीप साहब ने सोशल मीडिया पर सभी फैंस का शुक्रिया भी किया.
लेकिन इन सबके बीच हम आपको एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हैं.
बात तब कि है जब सायरा बानो (Saira Bano) 22 साल की थी और दिलीप साहब 44 साल के. दोनों की सगाई हो रही थी तभी इसी बीच एक फोन कॉल आता है, जिससे पता चलता है कि दिलीप साहब की एक्स गर्लफ्रेंड suicide attempt कर रही हैं तभी दिलीप साहब सब कुछ छोड़ छाड़ के उसके पास भागते हैं और उसे समझाते हैं कि वह सायरा से बेपनाह मोहब्बत करते हैं और आगे की जिंदगी उन्हीं के साथ बिताना चाहते हैं , उसे समझा बुझाकर दिलीप साहब वापस घर आते हैं और सायरा से सगाई करते हैं. सायरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिलीप साहब कि वो गर्लफ्रैंड फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थी.
दिलीप कुमार और सायरा बनो की प्रेम कहानी तो सबको मालूम है लेकिन दिलीप कुमार से पहले सायरा बानो राजेंद्र कुमार के साथ रहना चाहती थीं. उस समय राजेंद्र कुमार को जुबली कुमार के नाम से जाना जाता था. जब भी बात उनके अफेयर की होती है, तो एक ही नाम सामने आता और वो है सायरा बानो. जिस समय सायरा बानो राजेंद्र को दिल दे बैठी थीं, उस समय राजेंद्र तीन बच्चों वाले शादी शुदा व्यक्ति थे. लेकिन सायरा हर हाल में उनके साथ रहने को तैयार थीं. कहा जाता है कि राजेंद्र भी उनकी खातिर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे. मगर यह रिश्ता सायरा की मां को नहीं भाया. जब यह बात उनकी मां नसीम बानो को पता लगी तो उन्हें बेहद गुस्सा आया. उसी वक्त सायरा बानो का दिलीप कुमार के घर आना जाना भी हो गया था.
सायरा बानो की माम ने दिलीप कुमार से उन्हें समझाने को कहा। नसीम ने दिलीप कुमार से कहा कि वे उन्हें समझाएं कि राजेंद्र से शादी करना यानी पूरी जिंदगी सौतन बने रहना और तकलीफें सहना है। जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो को यह कहा, तो उन्होंने पलट कर सवाल किया कि क्या वे उनसे शादी करेंगे? वह उस समय सोच में पढ़ गए.