टीएमसी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेन्द्र प्रधान मौजूद थे. एक समय में दिनेश त्रिवेदी CM ममता के बेहद करीबी माने जाते थे और वो मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं. दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी अच्छे आदमी, लेकिन गलत पार्टी में थे. उन्होंने कहा कि हम विचारशील लोगों का सम्मान करते हैं. गौरतलब है कि दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था.