बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) के दूसरी शादी करने की खबर सामने आ रही हैं. विक्रम की पत्नी का नाम श्वेतांबरी सोनी (Shwetambari Soni) है. श्वेतांबरी के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खबरों की माने तो विक्रम ने इस खबर को सभी से छिपाकर रखा, लेकिन अब उनकी शादी की खबरे सोशल मीडिया पर तैर रही है.
ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, महेश भट्ट ने विक्रम भट्ट की शादी की खबर की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि बीते साल जब लॉकडाउन का पीक था तब विक्रम भट्ट ने शादी की थी. बता दें कि सोनी के बर्थडे पर विक्रम ने एक फोटो शेयर कर उनके लिए कविता भी लिखी है. बता दें विक्रम भट्ट ने इससे पहले अदिति भट्ट से शादी की थी. दोनों की एक बेटी कृष्णा भट्ट हैं. इसके बाद 1998 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद विक्रम भट्ट ने कुछ सालों तक सुष्मिता सेन और फिर अमीषा पटेल को भी डेट किया था.
ये भी पढ़ें: बप्पी लहरी की विरासत को आगे लेकर जाएंगे उनके पोते, सारेगामा करेगा REGO B को 'बच्चा पार्टी' में लॉन्च