अमरिंदर सिंह के इस्तीफे और चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नए CM बनने से ऐसा लग रहा था कि पंजाब कांग्रेस में विवाद कुछ वक्त के लिए थम गया है. लेकिन अब पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने असहमति के सुर छेड़ दिए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण वाले दिन हरीश रावत का यह बयान कि चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में लड़े जाएंगे, चौंकाने वाला है. इससे न केवल सीएम का अधिकार कम होता है बल्कि इस पद पर उनके चुनाव पर भी सवाल उठता है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने पंजाब के नए सीएम को दी बधाई, लिखा- पंजाब के लोगों का भरोसा सबसे अहम
बता दें कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी रावत ने कहा था कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly elections 2022) उनकी पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की अगुवाई में लड़ेगी. उन्होंने ANI को कहा था कि चुनाव में कांग्रेस का चेहरा कौन होगा इसका फैसला कांग्रेस अध्यक्ष लेंगी लेकिन मौजूदा स्थितियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तहत सीएम कैबिनेट के साथ चुनाव लड़ा जाएगा जिसके प्रमुख सिद्धू बेहद लोकप्रिय हैं. जाहिर है इसके बाद जाखड़ के बयान ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में पार्टी की राह फिलहाल आसान नहीं है.