पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर टीम इंडिया के नए रवैये से काफी चिंतित हैं. गावस्कर ने टीम में खिलाड़ियों के साथ हो रहे भेदभाव पर चिंता जताई है. लिटिल मास्टर ने कहा कि टीम में सभी खिलाड़ियों के लिए अलग अलग नियम है.उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे को बीच में छोड़कर कोहली को पैटरनिटी लीव मिल गई, मगर आईपीएल प्लेऑफ के दौरान पिता बने टी नटराजन अब तक अपनी बच्ची से नहीं मिले. गावस्कर आगे बोले कि एक मैच में फ्लॉप होने वाले अश्विन को अगले मैच में बैंच पर बैठना पड़ता है.