गुरुवार को असम, पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदावारों के नाम तय करने के लिए BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में असम और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर मंथन हुआ. बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बैठक के बाद कहा कि दो चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. हालांकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई. खबर है कि BJP आज दोनों राज्यों में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.