Ramesh Taurani Diwali Bash: बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा तो सलमान खान (Salman Khan) और उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने बटोरीं. इस पार्टी में दोनों एक साथ आए और छा गए. इस पार्टी में सलमान खान एकदम डैशिंग अंदाज में नजर आए. वे काले रंग की शर्ट में थे जबकि यूलिया ने ब्लैक येलो और व्हाइट कलर की पोल्का साड़ी पहनी थी.
एक्टर बॉबी देओल और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे थे. रमेश तौरानी की इस दिवाली पार्टी में एकता कपूर और भाई एक्टर तुषार कपूर भी नजर आए. जाने माने डायरेक्टर और फिल्ममेकर कबीर खान के अलावा बड़े वक्त के बाद आफताब शिवदसानी भी किसी पार्टी में नजर आए. इस पार्टी में एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के साथ शिरकत की. पार्टी में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा और फिल्म एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी भी शामिल हुए.
ये भी देखें : 'सूर्यवंशी' का Najaa गाना हुआ रिलीज, अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ के डांस मूव्स झूमने पर कर देंगे मजबूर