Sooryavanshi Najaa Song Out: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का नया गाना 'ना जा' रिलीज होते ही फैंस की जुबान पर चढ़ गया है. गाना पूरी तरह से पार्टी एंथम की थीम पर तैयार किया गया है. गाने में कैटरीना कैफ का बिंदास डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कैटरीना और अक्षय ब्लैक आउटफिट्स डैशिंग लुक काफी एट्रेक्टिव लग रहा है.
इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. पाव धरिया और निकिता गांधी ने इसे गाया है. इससे पहले कैटरीना और अक्षय का रोमांटिक सॉन्ग ‘मेरे यारा’ आ चुका है. ऑडियंस ने इस गाने को खूब पसंद किया. बता दें कि फिल्म दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : फिल्ममेकर Farah Khan को मिला यूएई का गोल्डन वीजा, फिल्मों में शानदार योगदान पर मिला सम्मान