पूरे देश में फिलहाल कोरोना के सेकेंड वेव से हाहाकार मचा हुआ है. कोविड संक्रमण के बढ़ते केसों के बीच मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर हर जगह से बिखरता दिख रहा है. ऐसे में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख देश में वैक्सीनेशन ड्राइव को और तेज़ी से बढ़ाने की अपील की है. डॉ सिंह ने पीएम मोदी को मूल रूप से पांच सुझाव दिए हैं
- मनमोहन सिंह ने कहा है कि टीकों को लेकर वैक्सीन निर्माताओं को कितने ऑर्डर दिए गए हैं, इस बात की जानकारी सामने लाना ज़रूरी है क्योंकि बड़ी तादाद में लोगों को वैक्सीनेट
करने के लिए हमें वक्त रहते पर्याप्त ऑर्डर देने होंगे, तभी सही समय पर वैक्सीन की डिलीवरी हो पाएगी
- सरकार बताए कि राज्यों को वैक्सीन डिलीवरी को लेकर वो कैसी पारदर्शी व्यवस्था अख्तियार करेगी ? वैक्सीन वितरण का 10 फीसदी केंद्र इमरजेंसी के लिए रख सकती है लेकिन राज्यों को
वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर साफ जानकारी दी जानी चाहिए
- राज्यों को इस बात की आजादी मिलनी चाहिए कि वो वैक्सीन की आयु सीमा अपने हिसाब से तय कर सकें, चाहें वो 45 से कम ही क्यों ना हों
-सरकार को वैक्सीन निर्माताओं को वैक्सीन उत्पादन को लेकर हर तरह से मदद करनी चाहिए, साथ ही साथ ही वैक्सीन प्रोडक्शन के मद्देनज़र लाइसेंस को लेकर भी
गंभीरता से काम करना होगा
-ऐसी वैक्सीनों को भी मंजूरी देने की दिशा में काम करना होगा, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर परखा जा चुका है, ऐसे में ट्रायल को लेकर संकुचित नज़रिये को त्यागना होगा