वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. मौजूदा टी20 वर्ल्डकप उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. दरअसल, डिफेंडिंग चैंपियन कैरेबियाई टीम श्रीलंका से हारकर करीब-करीब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मैच के बाद ब्रावो ने स्वीकार किया कि ये वो वर्ल्ड कप नहीं था जो वो चाहते थे.
ब्रावो ने कहा कि मेरा करियर शानदार रहा है. मैंने 18 सालों तक देश को प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने माना कि लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में वेस्टइंडीज का भविष्य काफी बेहतर है. खिलाड़ियों को सपोर्ट करने और आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है.
ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए तीन ट्रॉफी जीती हैं. वे साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में शामिल थे. ब्रावो की ही मौजूदगी में टीम 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्डकप की चैंपियन बनी थी. बता दें कि ब्रावो डेथ ओवर्स में बैट और बॉल दोनों से ही काफी उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं.