RJD सांसद और लालू प्रसाद यादव के करीबी एडी सिंह (AD singh) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ED ने गिरफ्तार कर लिया है. एडी सिंह की गिरफ्तारी खाद घोटाले (fertilizer scam) में हुई है. इससे पहले ED की टीम ने डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके घर पर काफी देर तक तलाशी ली. दरअसल कुछ समय पहले ही CBI ने भी एडी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उसी मामले को आधार बनाकर ईडी ने यह केस अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की थी. जिसमें इफ्को के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर (Former Managing Director of IFFCO) और सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में एक FIR दर्ज की गई थी. जिसमें एडी सिंह का भी नाम था.
बता दें कि पटना के रहने वाले एडी सिंह बिहार के बड़े कारोबारियों (Big businessmen of bihar) में से एक हैं. उनका फर्टिलाइजर और केमिकल्स का कारोबार है. इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर में भी वह बड़ा दखल रखते हैं. उनका पूरा कारोबार दिल्ली से ही संचालित होता है. भूमिहार जाति से आने वाले एडी सिंह को पिछले साल ही RJD ने राज्यसभा भेजा था. उन्हें राज्यसभा भेजे जाने पर तेजस्वी ने कहा था कि उनकी पार्टी सभी जातियों को प्रतिनिधित्व देती है.