प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने शुक्रवार को NCP नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ED ने एकनाथ खडसे और उनके परिवार वालों की संपतियों को जब्त (property seized) कर लिया है. महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की जमीन की सौदेबाजी के मामले में खडसे की लोनावाला और जलगांव की संपत्तियों पर ये कार्रवाई की गई है. खबर है कि जब्त की गई संपत्तियों में एक बंगला, तीन आवासीय फ्लैट भी शामिल हैं. इसके अलावा एक बैंक अकाउंट भी सील किया गया है जिसमें कुल 86 लाख के डिपॉजिट थे. कुल संपत्तियों की कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये सारी प्रॉपर्टी एकनाथ, उनकी पत्नी और दामाद के नाम पर ही दर्ज है.
बता दें 8 जुलाई को इस मामले में ईडी ने खडसे को तलब कर लगातार 7 से आठ घंटे पूछताछ की थी। इसके पहले फणडवीस सरकार में मंत्री रहे खडसे के दामाद को अरेस्ट किया गया था.