ED summons Anil Parab: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजकर तलब किया है. राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए उन्हें ये समन भेजा गया है. जांच एजेंसी की तरफ से उन्हें मंगलवार को पेश होने को कहा गया है.
वहीं अपने नेता पर हुई इस कार्रवाई पर शिवसेना का कहा है की उन्हें पहले से इस बात का अंदेशा था कि ऐसा कुछ होगा और पार्टी अब इसका कानूनी तरीके से मुकाबला करेगी. पार्टी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट कर लिखा कि- 'बहुत अच्छे, जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा संपन्न हुई अनिल परब को ईडी का नोटिस मिल गया. केंद्र सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया.
आपको बता दें कि बीजेपी कि इस यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को गिरफ्तार कर लिया गया था और उस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाया था कि ये सब अनिल परब के इशारे पर हो रहा है.