चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता राहुल सिन्हा (Rahul Sinha) पर 48 घंटों के लिए रोक लगा दी है. आयोग (Election Commission) की ओर से लगाया गया यह बैन 13 अप्रैल यानि मंगलवार दोपहर 12 बजे से 15 अप्रैल को 12 बजे दोपहर तक लागू रहेगा. सिन्हा ने कूच बिहार (Cooch Behar) के सितालकुची में केंद्रीय बलों की फायरिंग में 4 युवकों की मौत की घटना पर उकसाऊ बयान दिया था, कहा था कि 4 की जगह 8 लोगों को मारना चाहिए था, जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की गई है. इसके अलावा आयोग ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) को भी नोटिस जारी किया है और बुधवार सुबह 10 बजे तक जवाब मांगा है. घोष ने कहा था कि आगे भी कूच बिहार जैसी घटना देखने को मिल सकती है.
आपको बता दें कि इससे पहले आयोग ने सीएम ममता बनर्जी के प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगाई है, जिसके खिलाफ ममता धरने पर बैठी हैं.