नंदीग्राम (Nandigram) में वोटों की गिनती को लेकर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) का एक प्रतिनिधि मंडल कोलकाता में चुनाव आयोग (Election Commission) से मिला. पार्टी ने आयोग से मांग की है कि नंदीग्राम में दोबारा से वोटों की गिनती करवाई जाए. इतना ही नहीं पार्टी ने नंदीग्राम में मतगणना को लेकर कोर्ट में जाने का भी मन बना लिया है. दरअसल नंदीग्राम में पहले ममता बनर्जी को विजेता घोषित किया गया था लेकिन बाद में ऐसी जानकारी आई कि शुभेंदु अधिकारी ने वहां जीत दर्ज की है. इस पर TMC के नेता उखड़ गए और उन्होंने वोटों की गिनती में धांधली होने का आरोप लगाया. वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनखड़ ने बताया है कि ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात का समय मांगा है और वो सोमवार शाम सात बजे उनसे भेंट करेंगी.