ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को चुनाव आयोग ने साजिश मानने से इनकार किया है. रविवार को चुनाव आयोग ने कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुआ 'हमला' किसी साजिश के तहत हुआ हमला प्रतीत नहीं हो रहा. दरअसल 10 मार्च को जब ममता बनर्जी नंदीग्राम के दौरे पर थीं तब उनके पैर में चोट लग गई थी. इसके बाद TMC ने ममता बनर्जी पर हमला किये जाने का दवा किया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों विवेक दुबे और अजय नायक से रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें हमले का कोई सबूत नहीं मिला है और जिस समय ममता को चोट लगी उस समय वो भारी पुलिस सुरक्षा के बीच थीं. अब पर्यवेक्षकों कि रिपोर्ट पर चुनाव आयोग ने इस घटना को साजिशन हमला बताने के दावे को खारिज कर दिया है.