चुनाव आयोग ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सबसे पहले बात पश्चिम बंगाल की करते हैं, जहां विधानसभा की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी.राज्य में एक लाख से ज्यादा मतदान केंद्रों पर कोविड गाइडलाइंस के तहत मतदान करवाया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि राज्य के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 125 कंपनियां तैनात की गई हैं. आइये एक नज़र डालते हैं पश्चिम बंगाल के लिए तय किए गए चुनावी कार्यक्रम पर.......
बंगाल में पहले चरण की 38 सीट के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी
दूसरे चरण की 30 सीटों के लिए 1 अप्रैल को मतदान होगा
तीसरे फेज की 31 सीटों पर वोटिंग पांच दिन बाद 6 अप्रैल को होगी
चौथे चरण की 44 सीटों के लिए मतदान 10 अप्रैल को करवाया जाएगा
पांचवें चरण की 45 सीटों के लिए वोटिग 17 अप्रैल को होगी
तो छठे चरण की 43 सीटों के लिए वोटर 22 अप्रैल को वोट करेंगे
वोटिंग का सातवां चरण 26 अप्रैल को होगा,इस दिन 36 सीटों पर वोट डाले जाएंगे
तो बंगाल में मतदान का आखिरी चरण 29 अप्रैल को है, इस दिन 35 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे