न्यूज चैनल Times Now और सर्वे एजेंसी C-Voter के ओपिनियन पोल के मुताबिक तमिलनाडु में DMK की अगुवाई वाली UPA को 158 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है जबकि AIADMK वाली NDA के खाते में महज 65 सीटें ही आती दिख रही हैं. असम की बात करें तो यहां फिर से भाजपा सरकार बना सकती है. BJP को 126 में से 67 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस गठबंधन के खाते में 57 सीटें जा सकती हैं. तो वहीं केरल में भी लेफ्ट डेमोक्रैटिक फ्रंट यानि LDF की मजबूत वापसी हो रही है. उसे 140 में से 82 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है, जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट यानि UDF को 56 सीटें मिल सकती हैं. केरल में BJP को सिर्फ 1 सीट मिलने का सर्वे में अनुमान जताया गया है. इस सर्वे में केरल के 55.84 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में पसंद किया है जबकि 31.95 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी को. तो उधर यूनियन टेरिटरी पुडुचेरी में NDA गठबंधन सरकार बना सकता है, यहां NDA को 30 में से 18 सीटें मिल सकती हैं.