शुक्रवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने NCP चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे बंद बातचीत हुई. हाल के घटनाक्रम को देखते हुए इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ विपक्ष का चेहरा कौन होगा इस पर चर्चा हुई हो. हालांकि मुंबई में हुई इस मुलाकात को वैसे तो शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है. लेकिन इस बैठक ने मिशन 2024 या अगले आम चुनावों को लेकर सियासी सुगबुगाहट को बढ़ा दिया है.
बता दें बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद प्रशांत किशोर ने बतौर रणनीतिकार काम नहीं करने की घोषणा की थी और कहा था कि वे इस पेशे को छोड़ना चाहते हैं.