ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड टेस्ट में मिली हार से टीम इंडिया के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए हैं. इस हार के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार ऐसा हुआ जब भारत ने लगातार तीन टेस्ट मैच हारे. इस साल की शुरुआत में भारत को टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों लगातार दो हार झेलनी पड़ी थी. वहीं पहली बार ऐसा हुआ है जब टॉस विराट के खाते में गया और भारत ने वो टेस्ट मैच गंवाया है.