तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से धो डाला, वो भी करीब 2 ओवर पहले ही. मैच में फिर भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया, 24 रन पर ही तीन टॉप बैट्समैन पवेलियन लौट चुके थे, नतीजा भारत ने मैच गंवा दिया. भारतीय टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 156 रन ही बना सकी. वो तो भला हो कप्तान कोहली का जिन्होंने 46 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली, वर्ना तो हाल और बेहाल था. कोहली के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इंप्रेस नहीं कर सका. पंत ने 20 गेंदों पर 25 रन, पंड्या 15 गेंदों पर 17 रन तो दो मैचों के बाद आराम कर के वापस लौटे रोहित भी हिटमैन नहीं बन सके और 17 गेंदों पर सिर्फ 15 रन ही जोड़ सके.
जवाब में इंग्लैंड ने ठोस बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया. जोस बटलर 52 गेंदों पर 83 रन बनाकर नॉट आउट रहे तो जॉनी बेयरस्टो भी 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के गेंदबाज भी बेअसर साबित हुए. वहीं इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन ने 3 और 2 विकेट झटके.