सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड (England ) ने मेंस और विमेन्स टीम का पाकिस्तान (Pakistan ) का दौरा रद्द कर दिया है. ECB ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. ECB ने कहा कि मौजूदा सिचुएशन ने टीम के लिए जटिलता पैदा कर दी है ऐसे में पाकिस्तान का दौरा करना हमारी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को प्रभावित करेगा.
ये भी पढ़ें । IPL 2021: कोलकाता की रॉयल जीत, 9 विकेट से बैंगलोर को रौंदा
बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर काफी चिंताएं पहले से ही हैं और ऐसे में बबल में रहने से प्लेयर्स के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा. इंग्लैंड की मेंस टीम को 13 और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान में दो टी20 मैच खेलने थे जबकि विमेंस टीम को 17, 19 और 21 अक्टूबर को तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी. मालूम हो कि इससे पहले न्यूजीलैंड ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था.