England's Coach on Oval Test: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने जमकर तारीफ की है. सिल्वरवुड बोले कि टीम इंडिया को ये बखूबी मालूम है कि मैच में वापसी कैसे की जाती है. उन्होंने कहा कि भारत के शानदार प्रदर्शन को जीत का पूरा श्रेय जाता है.
ये भी पढ़ें । IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट जीतने को बेताब इंग्लैंड, टीम में इन दो प्लेयर्स को दी जगह
सिल्वरवुड ने कहा कि अगर पहली पारी में हम 200 रनों के आसपास की बढ़त हासिल करते तो जाहिर तौर पर भारतीय टीम को मुश्किल में डाल सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सिल्वरवुड के अलावा इंग्लैंड के कई और पूर्व दिग्गजों ने भी टीम इंडिया की जमकर तारीफ की, इनमें पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी शामिल हैं.