इंग्लैंड के हरफनमौला ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक ले लिया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की. वो भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति में सुधार को प्राथमिकता देने और अपनी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली को आराम देने के लिए ये फैसला लिया है.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्टोक्स की इस इंडेक्स फिंगर में फ्रैक्चर हो गया था. उनकी चोट अभी पूरी तरह से सही नहीं हुई है. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वो स्टोक्स के फैसले का पूरा समर्थन करते हैं, और खेल से दूर रहने की अवधि के दौरान भी स्टोक्स की मदद करना जारी रखेंगे.